PM Modi China Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने 7 सालों में पहली बार चीन की धरती पर कदम रखा... पीएम मोदी (PM Modi) का ये दौरा कई मायनों में अहम माना जा रहा है... खासकर ट्रंप के टैरिफ वार के बीच... ट्रंप ने भारत पर 50 प्रतिशत का टैरिफ (Trump 50% Tarrif) लगाया और पुराने प्रतिद्विंदियों को नजदीक आने का मौका दिया... चीन में प्रधानमंत्री मोदी एससीओ समिट (SCO Summit 2025) में तो हिस्सा ले ही रहें हैं... इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच हुई मीटिंग की भी खासी चर्चा हुई... दुनियाभर में तो प्रधानमंत्री मोदी के दौरे की चर्चा तो हो ही रही है वहीं चीनी मीडिया में पीएम मोदी के दौरे को लेकर क्या लिखा चलिए जानते हैं.
#pmmodichinavisit #scosummit2025 #pmmodi #xijinping